हारने वाले को कोई जुर्म इस तरह सहना पड़ता हैं
किस्मत की कुछ गलतियों को अपना कहना पड़ता हैं
.
राजा हो या रंक हो कोई, किस्मत सब पें भारी हैं
राजमहल को त्याग, किसी को वन में रहना पड़ता हैं।
.
कुर्बानी का जज्बा कोई नदीयों से ही सीख ले
अपना वजूद खो कर उन्हें समुंदर में बहना पड़ता हैं।
~ अनामिका
किस्मत की कुछ गलतियों को अपना कहना पड़ता हैं
.
राजा हो या रंक हो कोई, किस्मत सब पें भारी हैं
राजमहल को त्याग, किसी को वन में रहना पड़ता हैं।
.
कुर्बानी का जज्बा कोई नदीयों से ही सीख ले
अपना वजूद खो कर उन्हें समुंदर में बहना पड़ता हैं।
~ अनामिका
No comments:
Post a Comment