Friday, 25 August 2017

Mai shayar hu! Apne fun ko chhutne nahi deta!

ग़मों का अपने ख़ज़ाना, किसी को लूटने नहीं देता
मियाँ मैं शायर हूँ! अपने फ़न को छूटने  नहीं देता।
.
ख़ामोशी मजबूरी हो, तो क़लम से इश्क़  लाज़मी हैं
यहीं तिकड़म हैं की दम को अपने, घूटने नहीं देता।
.
अजीब 'ख़ौफ़' हैं जो रात रात भर, जगाए रख़ता हैं
पर शुक़्र हैं! जो जुड़कर मुझसे, मुझे टूटने नहीं देता।
.
मेरे तजुर्बे बताते हैं की ख़ास नज़र हैं मुझपर उसकी
यहीं वजह हैं की ख़ालिक़ से यक़ीन उठने नहीं देता।
~ श्रद्धा

Manzilo par pahuchnr ka jab rasta milega muze!

मंज़िलों तक पहुँचने का जब रास्ता मिलेगा मुझे
अंजानों का चेहरा भी तब, हसता मिलेगा मुझे।
.
माना की ज़रा महँगे हैं अब दो पल भी लोगों के
ऊँचाइयों पर अच्छा अच्छा सस्ता मिलेगा मुझे।
~ श्रद्धा

Friday, 18 August 2017

इस ज़माने की नज़र में, हम यूँ ही अच्छे थोड़ी बने!

कैसे कैसे तजुर्बों मे, यार शामिल किया हैं ख़ुद को
अक़ड़ हैं तो अक़ड़ के, क़ाबिल किया हैं ख़ुद को।
.
तुम तो भीड़ हो ग़ुजरती! मियाँ तुम को क्या ख़बर
जरा रुक कर पहले, मैंने हासिल किया हैं ख़ुद को।
.
ये क़लम भी तेरी बेवफ़ाई को, बेनक़ाब नहीं करती
धत्!की मेरी वफ़ा ने ही बुज़दिल किया हैं ख़ुद को।
.
इस ज़माने की नज़र में, हम यूँ ही अच्छे थोड़ी बने
ख़्वाहिशों को मारके मैंने क़ातील किया हैं ख़ुद को।
~ श्रद्धा

Tuesday, 8 August 2017

हम भी कभी-कबार उन फ़रिश्तो से, बराबरी कर लेते हैं।

लोग काम वाम कर लेते हैं! कैसी मगजमारी कर लेते हैं
और इक हम ठहरे मस्तमौला, शायरी-वायरी कर लेते  हैं।
.
ज़िन्दगी को जीने का मियाँ सलीक़ा ही नहीं आया हमको
कोई मुस्क़ूरा भी चल दे, उसकी शुक़्र ग़ुज़ारी कर लेते हैं।
.
सच कहें तो मिजाज़ अपना, कुछ रंगीन था उस वक़्त में
उसके हिज्र का कमाल, अब सबसे वफादारी कर लेते हैं।
.
चंद सिक्कों की ख़ैरात देकर DSLR से फोटो खींचवा कर
हम भी कभी-कबार उन फ़रिश्तो से, बराबरी कर लेते हैं।

Tuesday, 1 August 2017

For My younger Brother

वैसे तो हमेशा लगता हैं की क्या ordinary life हैं यार! पर जब ख़याल आता हैं तुम्हारा, तब लगता हैं मैं special हूँ😊
.
पिज्जा का आखिरी slice भी हाथ से छीन कर खाने वाले तुम,जेब से 1रूपये की एक ही candy निकलने पर आधी तोड़कर मुझे देते हो, तब लगता हैं मैं special हूँ 😊 मुझे हमेशा मोटी, भैस, चुडैल कहने वाले तुम, अपने  दोस्तों से introduce कराते वक्त बड़े ही अदब से... इनसे मिलीए! ये मेरी "दीदी" हैं कहते हो😂😂 तब लगता  हैं मैं special हूँ 😊 बढ़ती उम्र के साथ दुनिया में "Mature" बन के घूम आने पर, घर पे wafers के  packet के आखिरी wafer के लिए भी जब हम ऐसे लड़ते हैं जैसे जनम जनम से भूखे हो😂😂 तब लगता हैं मैं special हूँ 😊 लड़की-वडकी के चक्कर में मैं नहीं पडता कहने वाले तुमको, जब मैं mobile देखकर  blush करते हुए पकड़ लेती हूँ... और तुम literally बत्तीसी दिखाकर बेशर्मों की तरह हँसते हो, तब लगता है मैं special हूँ😊 शेर-ओ-शायरी में रत्ती भर का भी interest ना होते हुए, मेरी हर शायरी को मेरे आँखें दिखाने पर जबरन सबसे पहले सुनने वाले तुम, "वाह" ये घीसा पीटा एक ही word बोलते हो😂😂 तब लगता हैं मैं special हूँ!😊 पानी का गिलास तक अपने हाथ से न उठाने वाले तुम, रात के एक बजे जब मैं कहती हूँ, यार बड़ी भूक लगी हैं! पर कुछ भी करना जान पे आ रहा हैं... तब मुझे attitude वाला look देकर... खुद Maggie बनाकर जब मुझे कहते हो, ये एहसान तुझपे उधार रहा😊 तब लगता हैं मैं special हूँ 😊 मुझसे 5 साल छोटे होने के बावजूद, सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे shaving न करने की वजह से मुझसे 5 साल बड़े दिखते हो.... तब लगता हैं मैं special हूँ😅😂 "मैं तुझे hair dryer दूंगी; तू मुझे hotspot देगा", जब हम ऐसे निहायती वाहियाद Deals करते हैं.... तब लगता हैं मैं special हूँ😂😊 Sandeep Maheshwari के Videos से ले के, KRK के TWEET तक... जब हम पागलों जैसा Discussion करते हैं... और वो भी पता नहीं क्यों?😅😂 तब लगता हैं मैं special हूँ😊तुम्हारे, "शादी की उम्र हो गईं तेरी! जल्दी से शादी कर, और निकल जा मेरे घर से" कहने पर जब मैं ख़ामोश हो जाती हूँ... और तुम "मेरे जैसे कमिने बहुत हैं दुनिया में! मेरे जैसों का तो मुँह तोड़ देना चाहिए!" कहकर मुझे हँसाते हो, तब लगता हैं मैं special हूँ😊