Tuesday, 26 September 2017

नुमाइश के दौर में ये हुनर भी, मेज़बान रख़ते हैं।

नुमाइश के  दौर में ये हुनर भी, मेज़बान रख़ते हैं
थाली मे निवाले कम, महँगा दस्तरख़ान  रख़ते हैं।
.
गया वो दौर कि इश्क में, हथेली पर जान होती थी
अब तो सर झुकाए सब  उँगलियों में जान रख़ते हैं।
.
सरेआम तहज़ीब नाप कर, फ़क़त इतना समझा हैं
'छोटी' सोच वाले ही अक़्सर 'लंबी' ज़ुबान रख़ते हैं।
~ श्रद्धा

No comments:

Post a Comment